लखीसराय में हेल्दी बेबी शो का आयोजन, उत्कृष्ट पोषण स्तर वाले शिशु सम्मानित
- Post By Admin on Aug 07 2025

लखीसराय : स्वस्थ बचपन और बेहतर भविष्य को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लखीसराय जिले के सभी पांच प्रखंडों – रामगढ़ चौक, हलसी, लखीसराय सदर, चानन और सूर्यगढ़ा – में ‘हेल्दी बेबी शो’ का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में एक साथ आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 0 से 2 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर, स्वास्थ्य स्थिति और देखभाल संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से शिशुओं को उनकी माताओं के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गठित चिकित्सकीय टीम द्वारा बच्चों की वजन, ऊंचाई, टीकाकरण की स्थिति, पोषण स्तर और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई।
स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक प्रखंड से ‘सबसे स्वस्थ शिशु’ का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान पर ₹1000, द्वितीय को ₹500 तथा तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त शिशुओं को ₹250-₹250 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
प्रमुख विजेताओं में हलसी की रूनी कुमारी, चानन के लक्ष्य कुमार, रामगढ़ चौक के उत्कर्ष कुमार, लखीसराय सदर की लाडली कुमारी और सूर्यगढ़ा के संस्कार श्री शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माताओं को शिशु पोषण, स्तनपान के महत्व, संतुलित आहार, तथा सामान्य बाल रोगों की रोकथाम और देखभाल जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। आयोजन ने शिशु स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।