गो अप फाउंडेशन ने छात्रों को दिया मानसिक स्वास्थ्य का मंत्र, छात्रों ने लिया अनुशासित जीवन का संकल्प
- Post By Admin on Aug 31 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के ब्रह्मपुरा क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में रविवार को गो अप फाउंडेशन के तत्वावधान में 9वीं कक्षा के बच्चों के बीच मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धीरज श्रीवास्तव ने बच्चों को पढ़ाई के दौरान आने वाली परेशानियों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनके समाधान भी उदाहरणों के माध्यम से बताए।
उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होने पर ही शारीरिक स्वास्थ्य भी सही रहता है। बच्चों को अपनी दिनचर्या नियमित रखने और समय का सही उपयोग करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का आधार मेहनत, लगन और अनुशासन है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और समाधान के सुझावों पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने संकल्प लिया कि वे आगे अपने करियर और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहेंगे और मेहनत व लगन से अपने कार्य पूरे करेंगे।
गो अप फाउंडेशन की संचालिका पूनम शर्मा ने कहा कि संस्था बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य को उज्ज्वल बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार करती रहेगी। कार्यक्रम संयोजक सुधा सिंह और ज्योत्स्ना राज ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
मौके पर स्कूल के शिक्षकगण और फाउंडेशन की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम को सफल और सार्थक बताते हुए सभी ने इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायी करार दिया।