1200 किमी का सफर तय कर प्रेमिका ने प्रेमी से की शादी
- Post By Admin on Feb 18 2025

जमुई : दिल्ली की खुशबू कुमारी ने चार महीने के प्यार के बाद अपने प्रेमी दुष्यंत कुमार से शादी करने के लिए 1200 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया। उन्होंने जमुई जिले के प्रसिद्ध महादेव सिमरिया मंदिर में प्रेमी के साथ शादी रचाई। परिवार की रजामंदी न मिलने पर मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने वधू पक्ष की रस्में निभाईं।
दिल्ली से भागकर आई प्रेमिका
खुशबू कुमारी और दुष्यंत कुमार की मुलाकात दिल्ली में हुई थी, जब दुष्यंत अपनी बहन के पास गया था। वह एक कंपनी में काम करता था और खुशबू अपनी बुआ के घर आई हुई थी। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। लेकिन जब खुशबू के घरवालों ने उसकी सगाई कहीं और तय कर दी, तो उसने परिवार की इच्छाओं को नकारते हुए अपने प्रेमी के पास जाने का फैसला किया। उसने दिल्ली से जमुई तक का सफर तय किया और वहां महादेव सिमरिया मंदिर में प्रेमी के साथ शादी कर ली।
महादेव सिमरिया मंदिर में शादी
महादेव सिमरिया मंदिर में दोनों ने शादी की। इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका काफी खुश नजर आए। शादी की रस्में मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने निभाईं, क्योंकि वधू पक्ष से कोई सदस्य मौजूद नहीं था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए और जीवनभर साथ रहने का वादा किया।
प्रेम के सफर की कहानी
दुष्यंत कुमार और खुशबू कुमारी की प्रेम कहानी का सफर दिल्ली से शुरू होकर अब जमुई में शादी तक पहुंच चुका है। दोनों का कहना था कि वे पिछले चार महीने से एक-दूसरे के साथ थे और इस दौरान उनका प्यार और भी गहरा हो गया था। हालांकि, परिवार की रजामंदी न मिलने के कारण वे मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया।