मधुबनी पेंटिंग से आत्म निर्भरता की ओर, इनरव्हील क्लब की सराहनीय पहल
- Post By Admin on Apr 17 2025

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत बैंकर्स कॉलोनी, मिठनपुरा स्थित वोकेशनल ट्रेनिंग स्कूल में मधुबनी पेंटिंग का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सितम्बर महीने में की गई थी, जिसमें तीन बच्चियों को प्रशिक्षिका अलका कुमारी के द्वारा पारंपरिक मधुबनी कला की बारीकियाँ सिखाई गईं।
छह महीने की प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद क्लब द्वारा इन बच्चियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से अब ये बच्चियाँ खुद का कार्य शुरू कर सकती हैं और अपनी जीविका स्वयं चला सकती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती मिलेगी।
सम्मान समारोह के दौरान क्लब की अध्यक्षा रूपा सिन्हा, पूर्व अध्यक्षा सुधा सिंह, प्रशिक्षिका अलका कुमारी और क्लब सदस्य बेनू वर्तिका मौजूद रहीं। मौके पर क्लब पदाधिकारियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल कला को बढ़ावा देती हैं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को स्वावलंबी बनाने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।
इनरव्हील क्लब द्वारा आगे भी इस प्रकार के वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रमों को संचालित करने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक युवतियाँ लाभान्वित हो सकें।