रिल्स बनाने के दौरान बूढ़ी गंडक में बहे चार किशोर, दो को लोगों ने बचाया
- Post By Admin on Oct 04 2024
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के नरहर पकड़ी घाट पर शारदीय नवरात्र को लेकर जलबोझी करने गए चार किशोर नदी की तेज धारा में बह गए. उसमें से दो किशोर को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया. जबकि दो किशोर लापता हो गए. एनडीआरएफ की टीम को लापता किशोर की तलाश के लिए बुलाया गया. अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है. शुक्रवार की सुबह फिर से लापता बच्चों की तलाश की जाएगी.मिली जानकारी के अनुसार नवरात्र के मौके पर कलश स्थापना के लिए श्रद्धालु जलबोझी को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के नरहर पकड़ी घाट पर गए थे. श्रद्धालु जलबोझी में लगे थे. उसी दौरान चार किशोर नदी में घुस कर रिल्स बनाने लगे. इसी दौरान नदी के तेज बहाव में उनका पैर फिसल गया और चार किशोर नदी में डूब गए. चारों किशोर को नदी में डूबते देख स्थानीय ग्रामीण भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे. दो किशोर को किसी तरह बचा लिया गया, जबकि दो किशोर लापता हो गए.
एनडीआरएफ कर रही लापता किशोर की तलाश
लापता किशोर की पहचान चकबारा निवासी रंजीत भगत के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं मुकेश ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चकिया के अंचलाधिकारी और पीपरा थाने की पुलिस को दी. अंचलाधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तत्काल एनडीआरएफ की दो टीम बुलवाई गयी. एनडीआरएफ की टीम नदी में लापता हुए किशोर की तलाश में जुटी थी. पीपरा के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद वे तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की दो टीम को लापता बच्चों के तलाश में लगाया गया. लेकिन, अंधेरा होने के कारण तलाशी का कार्य रोक दिया गया है. कल सुबह फिर से तलाशी का काम शुरु किया जाएगा. इधर, नदी की तेज धार में बहे दोनों किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.