लोक कलाकार सुनील कुमार द्वारा जल संचयन को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित

  • Post By Admin on Sep 01 2023
लोक कलाकार सुनील कुमार द्वारा जल संचयन को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित

मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र एवं सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा कांटी प्रखंड के पानापुर हवेली, माधोपुर मछिया, हरपुर गणेश में जल संचयन विषय पर जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकार सुनील कुमार ने बरसात के पानी को बचाने के साथ साथ नदी, तालाब, नहर, कुआं आदि को बचाने को लेकर जन मानस को जागरूक किया। सहयोगी कलाकार अनिल कुमार ठाकुर ने कहा की आज जल बचाएंगे, तभी तो बेहतर कल बना पाएंगे।

इस अवसर पर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी, महापुरुषों, सेना के जवानों एवं पुरखा पुरनिया के नाम पर 75 पेड़ और अमृत महोत्सव पार्क बनाने की बात बताई गई एवं जल संचयन के लिए शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नंदनी, सादिया, सानिया, निखत, साहिबा, नेहा, बुसरा खातून, दिलनशी, सोहानी, साजिया, नैना, गुंजा, निशा, कविता, स्वाति, रौशनी, रिंकू कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी।