छिटपुट घटनाओं के बीच पूर्वी चंपारण में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव संपन्न

  • Post By Admin on Nov 27 2024
छिटपुट घटनाओं के बीच पूर्वी चंपारण में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव संपन्न

मोतिहारी : छिटपुट घटनाओं के बीच पूर्वी चंपारण जिले के कुल छह प्रखंडों में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले के रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानों,रामगढ़वा, बनकटवा एवं पकड़ीदयाल प्रखंडों में पैक्स चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. पैक्स चुनाव के लिए रक्सौल में 37, आदापुर में 41, छोड़ादानों में 44, रामगढ़वा में 57, बनकटवा में 41 तथा पकड़ीदयाल में 30 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सुबह 7:00 बजे से शुरु हुआ मतदान दिन के 4:00 बजे तक चला. कुछेक मतदान केन्द्रों पर चार बजे के बाद भी मतदाता कतार में लगे दिखे. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. मतगणना बुधवार की सुबह 8:00 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराई जाएगी. जिला प्रशासन ने मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली है.

दरपा में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की फायरिंग

पैक्स चुनाव के दौरान छौड़ादानो प्रखंड के दरपा थाना के तिनकोनी पंचायत में बूथ पर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. विधि-व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोग उलझ गए. दरपा के थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी व अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार से लोग धक्का मुक्की करने लगे.जिस कारण आत्मरक्षा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दो राउंड फायरिंग भी की.जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर तीन उपद्रवी पैक्स उम्मीदवार,वर्त्तमान पैक्स अध्यक्ष के पुत्र अशोक कुमार व सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.जबकि अन्य उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.