सोशल वर्कर फॉर वूमेन एम्पावरमेंट का प्रथम स्थापना दिवस समारोह : सम्मान और उपलब्धियों का जश्न

  • Post By Admin on Jun 21 2024
सोशल वर्कर फॉर वूमेन एम्पावरमेंट का प्रथम स्थापना दिवस समारोह : सम्मान और उपलब्धियों का जश्न

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को सोशल वर्कर फॉर वूमेन एम्पावरमेंट ने अपने एक साल पूरे होने की खुशी में प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर एक सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें संस्था द्वारा पूरे साल किए गए कार्यों में सहयोग देने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया। चाहे वह टीम के सदस्य हों, बाहर के सहयोगी हों या मीडिया के सदस्य, सभी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की मेयर निर्मला साहू और प्रसिद्ध गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. कंचनमाला ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान संस्था के पूरे एक साल के कार्यों की झलकियां प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गईं, जिससे सभी उपस्थित जनों को संस्था के कार्यों की जानकारी मिली।

समारोह में शहर के कई विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए, जिनमें सफल स्कूल की उषा जी, प्राथमिक मध्य विद्यालय की प्रिंसिपल हीरालाल गुप्ता, एमजी स्कूल के डायरेक्टर रौशन कुमार, संदीप कुमार, इनर व्हील क्लब मुजफ्फरपुर की प्रेसिडेंट रीना सिंह और रूपा सिन्हा प्रमुख रहीं। इसके अलावा कठपुतली के महान कलाकार सुनील कुमार, नुक्कड़ नाटक के दीपेश कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, श्याम कुमार गुप्ता, डॉ. सैफ अली खान, डॉ. कनुप्रिया, अमर त्रिशला केंद्र के रंजीत कुमार, प्रभात सिंह, वैशाली ब्लू लाइन के संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, डॉ. राजेश (स्किन स्पेशलिस्ट), बुनियाद केंद्र के विनोद कुमार गुप्ता, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के विनीत कुमार, वृंदावन वृद्ध आश्रम के सुनील कुमार और पप्पू कुमार उपस्थित रहे। पटना से रिटायर्ड डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता की पत्नी आशा गुप्ता और प्रियंका गुप्ता ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

समारोह में प्रमुख वक्ताओं ने संस्था के कार्यों की सराहना की और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।