बंद पड़ी चीनी मिल में बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे किसान

  • Post By Admin on Dec 21 2024
बंद पड़ी चीनी मिल में बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे किसान

सीतामढ़ी : जिले की बंद पड़ी चीनी मिल में चार वर्षों बाद फिर से हलचल शुरू हो गई है। मिल की मशीनों का ट्रायल शुरू किया गया है। जिसमें किसान अपने गन्ने लेकर पहुंचे हैं। मिल के अधिकारी और स्थानीय किसान मिलकर इस प्रक्रिया को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रायल के दौरान मशीनों में किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलने पर उसे तुरंत ठीक किया जाएगा।

किसानों का उत्साह और मिल का धार्मिक उद्घाटन

20 दिसंबर (शुक्रवार) को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान बैलगाड़ी और ट्रैक्टरों से गन्ना लेकर सीतामढ़ी चीनी मिल परिसर पहुंचे। इस अवसर पर मिल के ईख निदेशक पीएन पौढियाल और मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देव राजुलू ने विधिवत पूजा-अर्चना की। बैलों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और सबसे पहले गन्ना लेकर आए किसानों को पुरस्कृत भी किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि मिल की मशीनों का ट्रायल शुरू किया गया है और जहां कहीं भी कोई त्रुटि पाई जाएगी। उसे ठीक किया जाएगा। इस बार विशेष ध्यान दिया गया है कि हर एक मशीन की पूजा अलग-अलग मंत्रोच्चार से की जाए ताकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चीनी मिल का संचालन किया जा सके। इसके अलावा मिल का विधिवत उद्घाटन आगामी 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का सीतामढ़ी दौरा और मिल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 26 दिसंबर को सीतामढ़ी जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है। सीएम 12:30 बजे से 3:30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह बेलसंड प्रखंड के मधकौल टूटान स्थल का हवाई निरीक्षण करेंगे फिर रीगा में चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वे मिल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

मनियारी में अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास

सीएम का कार्यक्रम इसके बाद डुमरा प्रखंड के मनियारी गांव में भी होगा। जहां वे जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत विकसित तालाब, ध्यान केंद्र, शिशु उद्यान और ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन और जीविका भवन का शिलान्यास भी होगा। मनियारी में सीएम द्वारा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास किया जाएगा।

सीएम के दौरे के दौरान वे मनियारी पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण करेंगे और वहां स्थित सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन करेंगे। 12:55 से 1:20 बजे तक मनियारी में रहने के बाद सीएम स्थानीय परिसदन में भोजन करेंगे और फिर 2:15 से 3:15 बजे तक समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे।