खरीफ फसलों की सिंचाई को लेकर गंगा पंप नहर प्रमंडल की बैठक में किसानों ने उठाई सिंचाई सुविधा की मांग

  • Post By Admin on Aug 02 2025
खरीफ फसलों की सिंचाई को लेकर गंगा पंप नहर प्रमंडल की बैठक में किसानों ने उठाई सिंचाई सुविधा की मांग

लखीसराय : खरीफ सीजन 2025 के दौरान कम वर्षापात की स्थिति को देखते हुए लखीसराय जिले के किसानों के खेतों तक सिंचाई जल उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज गंगा पंप नहर प्रमंडल, मुंगेर द्वारा सूर्यगढ़ा स्थित निरीक्षण भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता, गंगा पंप नहर प्रमंडल ने की। इस बैठक का उद्देश्य किसानों को खरीफ सिंचाई अवधि में नहर से पानी उपलब्ध कराने को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में जिले के कई किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सूर्यगढ़ा पंप नहर से तत्काल सिंचाई सुविधा बहाल करने की मांग उठाई।

पदाधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि नहर की मरम्मत की आवश्यकता है, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। विभागीय प्रक्रिया के तहत जल्द ही नहर संचालन को लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारीगण लगातार सक्रिय हैं और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए योजना बनाई जा रही है।

बैठक में अधीक्षण अभियंता, सिंचाई अंचल खड़गपुर, कार्यपालक अभियंता गंगा पंप नहर प्रमंडल मुंगेर, सहायक अभियंता सूर्यगढ़ा पंप नहर, कनीय अभियंता तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

किसानों ने इस पहल को सकारात्मक बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा जिससे खरीफ फसलों की रक्षा संभव हो सकेगी।