आरडीएस कॉलेज में प्रधान लिपिक का हुआ विदाई समारोह 

  • Post By Admin on Jul 01 2024
आरडीएस कॉलेज में प्रधान लिपिक का हुआ विदाई समारोह 

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में प्रधान लिपिक के विदाई के अवसर पर सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रधान लिपिक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने सेवानिवृत्त होकर अपनी जिम्मेदारियां निर्मल कुमार शर्मा को सौंपी।

विदाई समारोह में प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने श्री चौधरी की ईमानदारी और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, "श्री चौधरी ने कॉलेज में लंबे समय तक निष्कपट सेवा दी है। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से सभी कर्मचारियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।" उन्होंने चौधरी के स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की।

निर्मल कुमार शर्मा ने प्रधान लिपिक का पदभार संभालते हुए कहा, "मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाऊंगा।" उन्होंने भी अपने कर्तव्यों के प्रति वचनबद्धता जताई।

इस मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने श्री चौधरी को सम्मानपूर्वक विदाई दी और श्री शर्मा का हार्दिक स्वागत किया।