शिक्षक दिवस पर मूक-बधिर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित, विजेता बच्चों व शिक्षकों का हुआ सम्मान
- Post By Admin on Sep 05 2025

मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था की ओर से शुक्रवार को वागेश्वरी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें "शिक्षक दिवस" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करने थे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, कॉपी, पेंसिल, रबर और कटर देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के सभी शिक्षकों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
संस्था की तरफ से सभी बच्चों को पठन-पाठन सामग्री भेंट की गई और उन्हें भोजन भी कराया गया। बच्चों ने इस पहल से विशेष खुशी व्यक्त की।
मौके पर संस्था की अध्यक्ष रानू गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, संयोजक बबली कुमारी सहित ज्योति द्विवेदी, विद्यालय के शिक्षकगण और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को सम्मान देना और विशेष बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह जगाना रहा।