एक ही परिवार के चार बच्चों की सोन नदी में डूबने से हुई मौत
- Post By Admin on Mar 15 2023
 
                    
                    आरा: भोजपुर जिले में बुधवार को सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. चारों बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने चारों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है. जहां एक ही परिवार के चार बच्चे सोन नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाने के लिए चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए. इसी दौरान एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी बच्चे नदी में डूब गए. चारों बच्चों की नदी में डूबने की वजह से मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है.