भोजपुर : पुलिस ने एके-47 समेत कई हथियार किए बरामद, दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 13 2025
 
                    
                    आरा : बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अवैध हथियारों की तस्करी और रखरखाव के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक घर से एके-47 सहित कई अवैध हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के कुछ घरों में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर रात के समय छापेमारी की। इस दौरान पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और शाहपुर वार्ड दस निवासी अंकित यादव के घरों में तलाशी ली गई।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके घरों से एक लोडेड एके-47 राइफल, एक बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक देसी थार्नेट (कार्बाइन जैसा बनावटी), एक रिवॉल्वर, 76 जिंदा कारतूस और पांच मैगजीन बरामद किए गए। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। दोनों आरोपी उस समय अपने घरों में सो रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि इनके पास हथियार क्यों थे और उनका आपराधिक नेटवर्क किस हद तक फैला हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि कोई भी अवैध गतिविधि पूरी तरह से रोकी जा सके। पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी, ताकि राज्य में शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।