5 करोड़ की ठगी कर विदेश भागने की फिराक में था आरोपी, बॉर्डर से गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 29 2025
5 करोड़ की ठगी कर विदेश भागने की फिराक में था आरोपी, बॉर्डर से गिरफ्तार

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरैया थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी को भारत-नेपाल बॉर्डर पार करने से पहले धर दबोचा। आरोपी की पहचान केरल के कोझिकोड निवासी मोहम्मद हाफिद, पिता- यूसुफ के रूप में हुई है, जो भारत में करीब 4.8 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मामले में वांछित था।

एनओसी लेकर विदेश भागने की फिराक में था ठग

सूत्रों के अनुसार, आरोपी मो. हाफिद अवर्जन कार्यालय से एनओसी हासिल कर नेपाल के रास्ते विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। पासपोर्ट दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस (IOC) जारी है। इसके बाद हरैया थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

सऊदी, थाईलैंड और नेपाल में चला रहा था फ्रॉड नेटवर्क

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि हाफिद लंबे समय से सऊदी अरब, थाईलैंड और नेपाल में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ बेंगलुरु के साइबर थाना में एफआईआर संख्या 100/22 दर्ज है, जिसमें IT एक्ट की धारा 66(C), 66(D) और IPC की धारा 419 व 420 के तहत मामला दर्ज है।

बेंगलुरु पुलिस को सौंपा गया आरोपी

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेंगलुरु पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाफिद पर करोड़ों रुपए की ठगी के गंभीर आरोप हैं और अब बेंगलुरु पुलिस आगे की पूछताछ व कार्यवाही करेगी।