सीतामढ़ी में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, नुक्कड़ नाटक व मॉक ड्रिल के जरिए जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Jan 16 2025
सीतामढ़ी में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, नुक्कड़ नाटक व मॉक ड्रिल के जरिए जागरूकता अभियान

सीतामढ़ी : भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2025 (15-21 जनवरी) के अवसर पर जिले में भूकंप से सुरक्षा और बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों की ओर रवाना किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक टीम गीत-संगीत के माध्यम से 21 जनवरी तक जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर लोगों को भूकंप के खतरों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही, 15 से 21 जनवरी तक एसडीआरएफ सीतामढ़ी द्वारा प्रमुख विद्यालयों, समाहरणालय परिसर, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान नुक्कड़ नाटक और एसडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से आम जनता को भूकंप से सुरक्षा और बचाव के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों के बीच भूकंप सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग, निबंध, नारा लेखन, नाटक, वाद-विवाद और प्रभात फेरी जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों और राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी और आपदारोधी भवन निर्माण के बारे में जागरूक किया जाए। साथ ही, अंचल, प्रखंड, पंचायत स्तर पर रेलवे स्टेशन, पंचायत भवन, लाइब्रेरी, अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस, व्यवहार न्यायालय, बस स्टैंड, मॉल, हाट बाजार, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर भूकंप से सुरक्षा और बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।