बीएलओ की लापरवाही से 110 जीवित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे, हंगामा

  • Post By Admin on Nov 13 2024
बीएलओ की लापरवाही से 110 जीवित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे, हंगामा

गुमला : बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 289, 290 और 291 पर बीएलओ की लापरवाही का मामला सामने आया है। इसमें लगभग 110 जीवित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाताओं ने जब अपना नाम लिस्ट से गायब पाया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही मतदान पर्यवेक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बसिया एलआरडीसी शेखर कुमार और गुमला बीडीओ आकाश चोपड़ा को तुरंत जांच के लिए भेजा। बीडीओ द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कई मतदाता मतदान केंद्र पर मौजूद थे परंतु उनके नाम मतदाता सूची से गायब थे।

मतदाताओं ने मांग की है कि इन बूथों पर वोटिंग को तत्काल रद्द किया जाए और सही तरीके से सर्वेक्षण कर जीवित मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएं ताकि उन्हें मतदान का अधिकार मिल सके।