रामदयालु सिंह महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बने डॉ. सौरभ

  • Post By Admin on Feb 01 2025
रामदयालु सिंह महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बने डॉ. सौरभ

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. सौरभ राज को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का नया कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बनने पर प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने प्राचार्य कक्ष में डॉ. सौरभ का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डॉ. सौरभ के नेतृत्व में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से महाविद्यालय एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।

पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पयोली ने भी डॉ. सौरभ को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमेशा डॉ. सौरभ के साथ रहेगा। ज्ञात हो कि डॉ. पयोली का पीजी विभाग में स्थानांतरण हो जाने के कारण यह पद रिक्त हुआ था।

स्वागत के अवसर पर डॉ. सौरभ राज ने कहा कि वे कॉलेज के एनएसएस इकाई को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने की कोशिश करेंगे। वे सूचीबद्ध कार्यक्रमों के जरिए कॉलेज परिसर में निरंतर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। एनएसएस इकाई कॉलेज के सभी विभागों से मिलकर कार्यक्रमों को संपादित करेगा और छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एम एन रजवी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. पयोली, डॉ. सुमन लता, डॉ. आयशा जमाल, डॉ. जयदीप घोष, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. चौधरी संजय कुमार सिंह, डॉ. ललित किशोर, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. गणेश कुमार शर्मा, निर्मल कुमार शर्मा, पंकज भूषण, राजेश कुमार गोल्टू, कुमारी निधि, रूपेश कुमार झा, मनीष कुमार, चंदन कुमार आदि ने डॉ. सौरभ को बधाई और शुभकामनाएं दी।