डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने सिंडिकेट सदस्य पद के लिए भरा नामांकन

  • Post By Admin on Apr 04 2025
डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने सिंडिकेट सदस्य पद के लिए भरा नामांकन

मुजफ्फरपुर : अच्छेवट कॉलेज, महुआ के इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं दो बार सीनेट सदस्य रह चुके डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने सिंडिकेट सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कुलसचिव के समक्ष लेक्चरर श्रेणी में सामान्य वर्ग से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित थी। अब 8 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद, 11 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। 12 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह की उम्मीदवारी को लेकर शैक्षणिक जगत में चर्चाएँ तेज हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की नजर अब आगामी चुनाव प्रक्रिया पर टिकी है।