चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए डॉ. राजकुमार

  • Post By Admin on Jul 01 2024
चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए डॉ. राजकुमार

मुजफ्फरपुर : जिले के संस्थान, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के द्वारा सैदपुर हाट रोड, पूसा, समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजकुमार को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार को अंगवस्त्र और जननायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि 'नेशनल डॉक्टर्स डे' हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है, जो महान डॉक्टर और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और योगदान का सम्मान करने का अवसर देता है।

डॉ. राजकुमार ने युवा अवस्था में ही होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल की है। वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले होम्योपैथी सेमिनारों में हिस्सा लेते हैं और उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र ग्रामीण परिवेश को चुना है। डॉ. राजकुमार ने अपनी पत्नी को भी होम्योपैथी की विधिवत शिक्षा दिलवाकर डॉक्टर बनाया है। उनके पिता और सभी भाई भी समस्तीपुर के ग्रामीण इलाकों में होम्योपैथी की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इस सम्मान समारोह में चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, विंध्यवासनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव लोक गायिका अनीता कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, सचिव अदिति ठाकुर, अमन चिल्ड्रेन की प्राचार्य बबीता ठाकुर, सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के धीरज कुमार, सेवदार मंच के साई सेवदार अविनाश कुमार, और संजीवनी संस्थान के नदीम खान उपस्थित थे। सभी ने डॉ. राजकुमार को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।