विश्व ईवी दिवस पर 100 दिवसीय रैली में शामिल होंगे डॉ. अविनाश तिरंगा, करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

  • Post By Admin on Sep 07 2025
विश्व ईवी दिवस पर 100 दिवसीय रैली में शामिल होंगे डॉ. अविनाश तिरंगा, करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

मुजफ्फरपुर : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन की ओर से विश्व ईवी दिवस (9 सितंबर) पर एक ऐतिहासिक 100 दिवसीय इलेक्ट्रिक व्हीकल रैली का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। इस रैली में भारत समेत कई देशों के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रेमी, निर्माता और उपयोगकर्ता शिरकत करेंगे। बिहार की ओर से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैली में पर्यावरण सुधारक और समाजसेवी डॉ. अविनाश तिरंगा, जिन्हें लोग ऑक्सीजन बाबा के नाम से भी जानते हैं, प्रतिनिधित्व करेंगे।

डॉ. तिरंगा ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी और अनूठी ईवी रैली होगी, जिसका उद्देश्य प्रदूषण कम करने, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और आम लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित करने का है। इसकी शुरुआत 9 सितंबर 2025 को विश्व ईवी दिवस पर नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट से होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली 100 दिनों तक देशभर की सड़कों से होकर गुज़रेगी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाएगी। इसका समापन 18 दिसंबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगा, जहां एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। डॉ. अविनाश तिरंगा ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा और प्रदूषण मुक्त भारत के लिए हर नागरिक को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को अपनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस पहल से जुड़ें और हरित परिवहन की दिशा में आगे कदम बढ़ाएँ।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह रैली न सिर्फ ईवी उद्योग को नई दिशा देगी, बल्कि आने वाले समय में हरित भविष्य और सतत विकास की राह को भी मजबूत करेगी।