स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का टुकड़ों में नहीं करें काम, चुनाव से पहले शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त करें : डीएम

  • Post By Admin on Apr 26 2024
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का टुकड़ों में नहीं करें काम, चुनाव से पहले शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त करें : डीएम

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जहां-तहां सड़क खोदने और टुकड़े-टुकड़े में सड़क नाला बनाने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नाराजगी जताई है। 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के साथ परीक्षण में डीएम ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए। बाजार समिति में कंट्रोल रूम होने की वजह से समय रहते अखाड़ाघाट रोड को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने साफ-सफाई की भी परीक्षण की। डीएम ने कहा कि जो भी काम किया जा रहा है, उसे पूरी तरह से दुरुस्त किया जाए। बेवजह टुकड़े-टुकड़े में काम नहीं होना चाहिए। 

स्मार्ट सिटी के साथ ही स्ट्रीट लाइट, बड़े व छोटे नालों की सफाई, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, साफ-सफाई आदि की परीक्षण कर सभी कार्यपालक पदाधिकारी को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को सभी कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यों की नियमित परीक्षण करने, कार्य में सुधार व प्रगति लाने के लिए कहा। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र के वाडों में स्ट्रीट लाइट कार्यरत हैं और छोटे-बड़े नालों की सफाई कर दी गई है।