17 से 21 नवम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने लिया जायजा

  • Post By Admin on Nov 13 2024
17 से 21 नवम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने लिया जायजा

मोतिहारी : आगामी 17 से लेकर 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूर्वी चंपारण जिले में जोरों पर है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पोलियो अभियान नवम्बर चक्र 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलनेवाले अभियान के लिए सभी बीडीओ को बीएलटीएफ में समीक्षा करने और अभियान के दौरान संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक के दौरान नेपाल बार्डर क्षेत्र में एसएसबी से भी सहयोग लेने पर सहमति दी गई. जिलाधिकारी ने अभियान के पूर्व सभी दल और पर्यवेक्षक को  प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक बताया.कार्यक्रम के पूर्व सभी प्रखण्ड को अपडेटेड माइक्रोप्लान जिले को समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में उपस्थित डीआईओ डाॅ शरतचंद्र शर्मा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा एवं युनिसेफ के एसएमसी डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को कई महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया.