बाढ़ संभावित क्षेत्रों का डीएम ने किया व्यापक निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश

  • Post By Admin on Aug 10 2025
बाढ़ संभावित क्षेत्रों का डीएम ने किया व्यापक निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश

लखीसराय : जिले में बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने रविवार को बाढ़ प्रभावित और संभावित बाढ़ग्रस्त इलाकों का विस्तृत दौरा कर जमीनी हालात का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इनफ्लैटेबल मोटर बोट के जरिये बड़हिया एवं पिपरिया प्रखंड के गंगा किनारे दियारा क्षेत्रों का मुआयना किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने जैतपुर, खुटहा पश्चिमी, मालपुर, डीह पिपरिया, कनहरपुर, पथुआ, बसौना और सूर्यगढ़ा समेत कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं, जरूरतें और सुझाव सुने। डीएम ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जाए, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए सूखा चारा और पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा रहा है, जबकि पिपरिया प्रखंड में सामुदायिक भोजनालय संचालन हेतु 15 दिनों का सूखा राशन पहले से भंडारित कर लिया गया है।

डीएम ने सड़कों के क्षतिग्रस्त हिस्सों की त्वरित मरम्मत और बाढ़ रोधी सैंडबैग की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में फिलहाल गिरावट की संभावना है और अभी तक किसी भी घर में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है।

डीएम ने कहा कि प्रशासन की नजर हर संवेदनशील क्षेत्र पर है और सोमवार को वे हरोहर नदी से प्रभावित अमहारा, साबीकपुर एवं आसपास के गांवों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी शशि कुमार, बड़हिया और पिपरिया के अंचलाधिकारी, पुलिस बल और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

यह दौरा न केवल प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि संभावित आपदा से पहले ही ठोस कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।