जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, 88 आवेदन प्राप्त
- Post By Admin on Feb 01 2025

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान परिवादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी परिवादियों से बारी-बारी से मिलकर उनके मुद्दों पर ध्यान दिया।
आवेदनकर्ताओं में अधिकांश मामलों में अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, पीएचईडी और अन्य विभागों से जुड़े मुद्दे शामिल थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के समाधान में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए, और उन्हें पूरी प्रतिबद्धता के साथ निष्पादन की दिशा में काम करना सुनिश्चित करना होगा।
इसके साथ ही, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकरण की सुनवाई भी की गई, जिसमें कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 3 मामलों पर आदेश दिए गए।