जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
- Post By Admin on Jan 16 2025

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बुधवार को बाजपट्टी के आदर्श पंचायत सरकार भवन में आयोजित जनता दरबार में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी पांडेय ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं जैसे हर घर नल का जल, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
जिलाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर के सही संचालन के लिए कार्यपालक सहायकों को सख्त निर्देश दिए, ताकि सभी नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में ही सभी पंचायत स्तरीय कार्यों को निपटाया जाए, जिससे लोगों को प्रखंड या जिला कार्यालय जाने की आवश्यकता न पड़े।
कार्यक्रम के दौरान संजीता देवी, अनवरी खातून, सुमेदा खातून, शिवजी पासवान और फूली खातून को वासगीत पर्चा वितरित किया गया। साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किए गए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, आपूर्ति, अतिक्रमण, पीएचईडी स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आईसीडीएस से संबंधित अधिकांश मामले सामने आए। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण और सेविका-सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता, प्रखंड प्रमुख अफजल आलम, डीडीसी, एसडीओ पुपरी, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ पुपरी, डीआरडीए निदेशक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।