राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Nov 19 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक आयोजित

वैशाली : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आगामी 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार ए०डी०आर० भवन के सभागार में जिले के सभी बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायाधीश- सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जैयश्री कुमारी ने की। इस बैठक में सचिव महोदया ने सभी बैंक अधिकारियों से अधिक से अधिक ऋण मामलों के निष्पादन की अपील की और निर्देशित किया कि प्रत्येक बैंक के प्रांगण में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए फ्लैक्स बोर्ड और हैल्प डेस्क भी लगाया जाए ताकि लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक हो सकें और ऋणदाता अधिक संख्या में उपस्थित हो सकें। इसके अलावा ऋणदाताओं को ब्याज में अधिक छूट देने की भी बात कही गई ताकि वे इस अवसर का अधिक लाभ उठा सकें।

सचिव ने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्री-सिटिंग कर मामलों का निष्पादन करें और पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक ऋण वादों का निष्पादन कराने का प्रयास करें। सभी बैंक अधिकारियों ने इस बार पिछले आयोजन से ज्यादा ऋण मामलों के निष्पादन का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारियों जैसे- बी०एस०एन०एल, श्रम अधिक्षक, माप तौल विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ भी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर सुलह कराने की बात कही गई और राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने की चर्चा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मामले सुलह के माध्यम से सुलझाए जाएं और न्याय का वितरण सरल और प्रभावी तरीके से किया जा सके।