जिला परिषद् स्थायी व योजना समिति की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Oct 27 2024
जिला परिषद् स्थायी व योजना समिति की बैठक आयोजित

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला परिषद् की अध्यक्ष ममता राय ने कहा है कि जिप के अन्तर्गत कार्यान्वित होने वाले योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिप अध्यक्ष श्रीमती राय शनिवार को मोतिहारी स्थित जिप कार्यालय के सभा भवन में आयोजित सामान्य स्थायी समिति, वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति के बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष ने जिला परिषद् अन्तर्गत कार्यान्वित होने वाले योजनाओ के संबंध में त्वरित कार्यान्वयन हेतु जिला अभियंता, जिला परिषद् को निदेश देते हुए जिला परिषदीय आवंटियों के साथ एकरारनामा एवं एकरारनामा का नवीकरण समय सीमा के अन्दर कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो आवंटी एकरारनामा एवं उसका नवीकरण नहीं कराते हैं तथा बकाया किराया चुकता नही करते हैं उनसे सख्ती से निपटते हुए उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. बैठक में जिप के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.