स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिचर्चा और पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on Aug 11 2025

लखीसराय : जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में स्वीप मतदाता शिक्षा जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तहत एक सफल परिचर्चा एवं पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य चित्र, पोस्टर, नाटक, रंगमंच, कहानी, कविता, गीत और संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना और प्रशासन की योजनाओं को जनता तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, श्रीमती वंदना पांडे, डाइट प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी, राजीव रंजन एवं स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। करीब 80 प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और स्लोगन सहित जीवंत चित्र बनाए।
स्वीप नोडल श्रीमती वंदना पांडे ने प्रशिक्षुओं के सवालों का जवाब देते हुए चित्रकला के तरीकों को सरलता से समझाया। डाइट प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता में मोहम्मद आशिफ अंसारी ने प्रथम, शना आफरीन ने द्वितीय, परवीन ने तृतीय, शिवकुमार ने चौथा और सुमन कुमारी ने पांचवां स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में डाइट व्याख्याता राजीव रंजन और स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार शामिल थे।
यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिसे जिला प्रशासन ने लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में सार्थक कदम बताया है।