रेलवे जंक्शन पर टंगा पंखा गर्मी की तपिश के बाबजूद पड़ा है बंद
- Post By Admin on Apr 01 2024

मुजफ्फरपुर: गर्मी के बढ़ती तपिश के बीच, जिले के रेलवे जंक्शन स्थित टिकट काउंटर पर लगा पंखा अब तक चालू नहीं किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, टिकट कटाने आए यात्रियों को अब असुविधा हो रही है।
यह समस्या न केवल शहर के यात्रियों को प्रभावित कर रही है, बल्कि आस-पास के गाँवों से आने वाले यात्रियों को भी असहाय बना रही है। गर्मी के दिनों में बिना पंखे के लाइन में लगना यात्रियों के लिए अत्यंत कठिन हो रहा है। जंक्शन पर मौजूद कई यात्री ने इस समस्या पर अपना विरोध प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था के चलते उन्हें बहुत असुविधा हो रही है, रेलवे प्रबंधन को इसे तत्काल सुलझाना चाहिए। यात्रा करने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों ने कहा कि गर्मियों के मौसम में बिना पंखे के ट्रेन का इंतजार करना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है । यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है। यात्रियों ने टिकट काउंटर और प्लेटफॉर्म पर लगे पंखे की समस्या को हल करने की मांग करते हुए रेलवे प्रशासन से इसे तत्काल ठीक करने की अपील की है।