उप विकास आयुक्त ने की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा
- Post By Admin on Nov 27 2024

मोतिहारी : जिले के उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडेय ने मंगलवार को छौड़ादानों प्रखंड के कई पंचायतों में भ्रमण कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य की समीक्षा की. इस दौरान पकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सामुदायिक सोखता निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया. इस सामुदायिक सोखता के निर्माण से करीब 10 घर लाभान्वित होंगे.
सोखता निर्माण कार्य के प्रारंभ के समय पंचायत के तकनीकी सहायक, प्रखंड समन्वयक एवं जनप्रतिनिधि वहां उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त श्री पांडेय द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को यह बताया गया कि सभी वार्डों में सामुदायिक स्तर पर दो सोखता का निर्माण कराने का प्रावधान है. इस पर व्यय होने वाली राशि का भुगतान पंचायत सचिव एवं मुखिया के डिजिटल हस्ताक्षर से किया जाता है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए 15 दिसंबर तक लक्ष्य निर्धारित है.भ्रमण के दौरान शौचालय विहीन लोगों के यहां शौचालय के निर्माण कार्य का आरंभ कराया गया. उप विकास आयुक्त ने शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर कार्य का शुभारंभ किया.