पेड़ चोरी के मामले में न्याय की मांग, संतोष ठाकुर का आमरण अनशन का ऐलान
- Post By Admin on Jul 08 2024

मुजफ्फरपुर : पेड़ चोरी के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर ग्राम विचार मंच डुमरी मुसहरी प्रखंड के संतोष ठाकुर ने 10 जुलाई 2024 से जिलाधिकारी के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है।
संतोष ठाकुर ने बताया कि 15 मार्च 2024 को उनके गांव के धीरज ठाकुर, कुंदन ठाकुर, साधना देवी, और रघुनाथ ठाकुर ने उनके आम, शीशम, और सिमर के पांच पेड़ काटकर बेच दिए। शिकायत के बावजूद मुसहरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज नहीं की। संतोष ठाकुर ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उन्हें 35,000 रुपये में बेचे गए पेड़ों का आधा पैसा लेने या जेल भेजने की धमकी दी।
संतोष ठाकुर का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।