डीलर बाँट रहे हैं मृत आत्मा को राशन, कटघरे में यमराज

  • Post By Admin on Apr 02 2025
डीलर बाँट रहे हैं मृत आत्मा को राशन, कटघरे में यमराज

मुजफ्फरपुर: जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ मृत आत्माओं को राशन वितरण किया जा रहा है, जबकि जीवित लोग राशन के लिए भटक रहे हैं। मामला तब और संगीन हो गया जब एक व्यक्ति ने अपने मृत पिता के नाम से राशन उठते देख, इसकी शिकायत की, लेकिन डीलर ने जवाब दिया कि उनके पिता जीवित हैं और नियमित रूप से राशन ले रहे हैं।

पूरा मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड, सुंदर बाग निवासी रोहित कुमार से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता शंकर साह का 16 जून 2023 और माँ का 19 जुलाई 2023 को निधन हो चुका है, फिर भी उनके पिता के नाम से राशन कार्ड सक्रिय है और नियमित रूप से राशन उठाया जा रहा है।

फर्जीवाड़े का खुलासा

रोहित कुमार के अनुसार, उनके पास राशन कार्ड नहीं है, केवल उसका नंबर है। जब उन्होंने इस नंबर से जानकारी निकाली, तो पता चला कि उनके दिवंगत पिता के नाम से राशन उठाया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह राशन अलग-अलग जगहों से लिया जा रहा है।

जब रोहित कुमार ने संबंधित डीलरों से संपर्क किया, तो डीलरों ने जवाब दिया, "आपके पिताजी खुद आधार कार्ड लाकर अंगूठा लगाते हैं और राशन ले जाते हैं।" यह सुनकर रोहित के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि जिन पिता का वे अंतिम संस्कार कर चुके थे, वह अचानक सरकारी रिकॉर्ड में जीवित कैसे हो गए?

मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज

पीड़ित रोहित कुमार ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा के माध्यम से इस पूरे मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में दर्ज करवाई है। अधिवक्ता एस.के. झा ने कहा कि यह एक गंभीर फर्जीवाड़ा है, जो प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है।

"यह मामला बेहद पेचीदा है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि मानवाधिकार आयोग जल्द-से-जल्द इस पर ठोस और सकारात्मक कार्रवाई करेगा।" - एस.के. झा, मानवाधिकार अधिवक्ता। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्यवाही करता है और क्या मृतकों के नाम पर चल रहे इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो पाता है या नहीं ।