अरेराज में डीडीसी ने चंपारण खेल क्रांति का किया शुभारंभ

  • Post By Admin on Nov 16 2024
अरेराज में डीडीसी ने चंपारण खेल क्रांति का किया शुभारंभ

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडेय की अध्यक्षता में जिले के अरेराज अनुमंडल अन्तर्गत सभी प्रखंडों के पंचायतों के मुखिया,विभागियों कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ मनरेगा खेल मैदान का विकास एवं अभिसरण आधारित योजनाओं पर अनुमंडल सभागार में एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इसके साथ उप विकास आयुक्त ने पूर्वी चंपारण जिले में चंपारण खेल क्रांति नामक अभियान का शुभारंभ भी किया.इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा, आवास, जीविका, स्वच्छता एवं सोलर लाइट योजना की पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ प्रगति की योजनावार समीक्षा की गई. कार्यशाला के अंत में क्षेत्र भ्रमण के दौरान अरेराज प्रखंड के मुड़ा पंचायत में मनरेगा से वृक्षारोपण एवं शौचालय निर्माण हेतु गड्ढा की खुदाई कर  योजना का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर पंचायती राज के प्रतिनिधियों के अलावें अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.