कांग्रेस ने जयंती पर सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया नमन
- Post By Admin on Nov 02 2024

मोतिहारी : जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में गुरुवार को भारत रत्न पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल मोतिहारी मे आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दोनों नेताओं को नमन किया. इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी लोकतंत्र की आवाज, आत्मा, नारी शक्ति की पहचान और प्रेरणा थीं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि आज देश इंदिरा गांधी जैसे पीएम की जरूरत महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आजाद भारत में पहली बार किसी भारतीय नेता ने अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों से आंख मिलाकर बात की, तो वह इंदिरा गांधी ही थीं. उन्हें विरासत में जवाहर लाल नेहरू की सूझबूझ और लाल बहादुर शास्त्री की दृढ़ता मिली थी.उन्होंने भारत की ताकत बढ़ाने में इनका पूरा इस्तेमाल किया. श्री राय ने कहा कि उनके अगुवाई में भारत चांद तक पहुंचा, परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया.
सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा
सरदार पटेल को याद करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया था. अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारतीय संघ में देशी रियासतों का विलय नहीं हो पाता.उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. इस मौके पर उमेश सिंह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में प्रो. विजय शंकर पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष किरण कुशवाहा, संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह, मुमताज अहमद, सत्येंद्र नाथ तिवारी, अनवर आलम अंसारी, आबिद हुसैन, रंजन शर्मा, रामप्रवेश तिवारी, विजयकांत त्रिपाठी, अरुण प्रकाश पांडेय, रंजीत पांडेय, अरुण कुमार झा , संजय कुमार सिंह एवं उमेश सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.