वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल

  • Post By Admin on Jul 16 2024
वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल

मुजफ्फरपुर: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से हत्या ने बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने इस घटना पर भाजपा-जदयू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की सुरक्षा व्यवस्था अब अपराधियों के हाथों में चली गई है। उन्होंने कहा कि जब राज्य के वीआईपी परिवार के लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की सुरक्षा कौन करेगा?

अरविंद कुमार मुकुल ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को विफल बताते हुए राष्ट्रपति से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि जब-जब बिहार में जदयू और भाजपा की सरकार बनती है, अपराधी बेलगाम हो जाते हैं और विकास की बातें बंद हो जाती हैं। उन्होंने इसे 'जंगलराज' से भी बदतर 'महाजंगलराज' करार दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध के मामलों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेताओं ने वर्तमान सरकार की नीतियों और उनके क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।