जिला में 4 जुलाई से सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ
- Post By Admin on Jul 02 2024

मुजफ्फरपुर : जिले में 4 जुलाई से 'सम्पूर्णता अभियान' का आगाज होगा, जो 30 सितंबर तक चलेगा। यह अभियान नीति आयोग के आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिले और मुशहरी प्रखंड में छह सूचकांकों पर 100% लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करेगा।
जिलाधिकारी कार्यालय में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान को जनांदोलन का स्वरूप देने और 30 सितंबर तक निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
अभियान के अंतर्गत छह प्रमुख सूचकांक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, और शिक्षा शामिल हैं। गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाने, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच में सुधार, पोषाहार में सुधार, किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और समूह ऋण की सुविधाएं शामिल हैं।
अभियान की प्रगति की निगरानी के लिए साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। 4 जुलाई को जिला स्तर पर, 5 जुलाई को मुशहरी प्रखंड में और 6 जुलाई को मुशहरी प्रखंड के ग्राम पंचायतों में अभियान की शुरुआत की जाएगी।
बैठक में सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, डीपीएम जीविका अनिशा गांगुली, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुशहरी चंदन कुमार समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।