प्रतिभा को संबल देने आगे आएं: किशलय किशोर

  • Post By Admin on Mar 29 2025
प्रतिभा को संबल देने आगे आएं: किशलय किशोर

वैशाली: आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही प्रतिभाओं को सहयोग देने की जरूरत है ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने वैशाली जिले की होनहार खिलाड़ी स्वीटी यादव की आर्थिक सहायता की है। स्वीटी का चयन जून में उज़्बेकिस्तान में आयोजित होने वाले एशियन सवात फ्रेंचबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, लेकिन आर्थिक अभाव के कारण उसका इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेना मुश्किल हो रहा था।

जैसे ही किशलय किशोर को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने स्वीटी को बुलाकर 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और समाज के सक्षम लोगों से भी इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की मदद करने की अपील की।

गरीबी बनी थी बाधा, किशलय किशोर ने दिखाई राह

स्वीटी यादव ने बताया कि उनके पिता भूषण कुमार राय एक ट्रक ड्राइवर हैं और सीमित आय में घर का खर्च चलाना ही चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का सपना पूरा करना कठिन था। लेकिन किशलय किशोर की सहायता से अब उम्मीदें जगी हैं। उन्होंने कहा, "जब तक समाज में किशलय किशोर जैसे लोग हैं, तब तक सपने मर नहीं सकते।"

सक्षम लोग आगे आएं: किशलय किशोर

खिलाड़ी की मदद करने के दौरान किशलय किशोर ने कहा कि यदि भगवान ने किसी को सक्षम बनाया है, तो उसका कर्तव्य बनता है कि वह जरूरतमंदों की सहायता करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी प्रतिभाशाली युवा का सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए।

पहले भी कर चुके हैं मदद

गौरतलब है कि किशलय किशोर इससे पहले भी कई जरूरतमंदों और होनहार खिलाड़ियों को सहायता प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर समाज में हर व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रतिभाओं की मदद करे, तो देश के लिए बड़े-बड़े खिलाड़ी और विद्वान सामने आ सकते हैं।

समाज से अपील

किशलय किशोर ने समाज के सक्षम वर्ग से अपील की है कि वे आगे आकर स्वीटी यादव जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सहायता करें, ताकि वे भारत के लिए मेडल जीत सकें और देश का नाम रोशन कर सकें।