सुश्री तनु के जज बनने से चम्पारण के छात्र उत्साहित

  • Post By Admin on Dec 10 2024
सुश्री तनु के जज बनने से चम्पारण के छात्र उत्साहित

मोतिहारी : राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता एवं प्रख्यात लेखक व शिक्षाविद् राम पुकार सिन्हा ने आज मोतिहारी स्थित सुश्री तनु के आवास पर जाकर अंगवस्त्र ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर रालोमो के जिला अध्यक्ष ई रमेश पासवान ने भी सुश्री तनु को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रालोमो के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सिन्हा ने कहा कि सुश्री तनु का जज बनना चम्पारण के छात्र-युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

उन्होंने कहा कि चंपारण के ग्रामीण इलाके में प्रतिभावान मेधावी छात्रों की कमी नहीं है. यहां के छात्र-छात्राएं समय -समय पर बिहार और देश के पैमाने पर चंपारण का नाम रौशन करते रहें हैं. यहां बता दें कि किसान परिवार की पृष्ठ भूमि से आने वाली तनु बनकटवा प्रखंड के बिजबनी निवासी सुरेश मेहता की द्वितीय पुत्री है.तनु ने पटना के चाणक्या लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई पूरी कर जज बनी है.