नए साल 2025 के जश्न में डूबा रहा चंपारण
- Post By Admin on Jan 02 2025

मोतिहारी : अंग्रेजी नववर्ष 2025 का स्वागत चंपारण वासियों ने मंगलवार की मध्य रात्रि से ही शुरु कर दिया था। घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहने लगे। उत्साही नौजवानों ने आतीशबाजी कर नए साल का जश्न मनाया। बुधवार की सुबह से ही मोतिहारी शहर के जगदंबा धाम, चांटी माई मंदिर, रक्सौल के काली मंदिर, अरेराज के सोमेश्वर नाथ मंदिर एवं केसरिया के केसरनाथ महादेव मंदिर में नववर्ष की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिले के विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने इस अवसर पर अपने समर्थकों के साथ अरेराज पहुंचकर नये साल में चंपारण के विकास एवं सुख-समृद्धि के लिए सोमेश्वर नाथ महादेव का पूजन-दर्शन किया। जिला मुख्यालय मोतिहारी के मनरेगा पार्क सहित अन्य जगहों पर लोग पिकनिक मनाते देखें गए। नए वर्ष के आगमन के मौके पर विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप का नजारा देखने लायक था।
यहां नया साल का जश्न मनाने के लिए एक लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बौद्ध स्तूप से बाहर मुख्य सड़क पर दिन भर जाम लगा रहा। यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। बुधवार की सुबह से दस बजे से भीड़ जुटने का जो सिलसिला यहां शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। सड़क जाम के कारण स्टेट हाईवे पर चलने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। *प्रतिबंध के बावजूद स्तूप के उपर चढ़े हजारों लोग* भारतीय पुरातत्व पटना अंचल द्वारा स्तूप के ऊपर चढ़ने की सख्त मनाही है। स्तूप पर चढ़ने से उसके पुरातात्विक अवशेष को क्षति पहुंचती है। स्तूप पर चढ़ने पर सजा का भी प्रावधान है। स्तूप परिसर में बजाप्ता साइन बोर्ड लगाकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उसके बावजूद लोग स्तूप के सभी सातों तलों सहित गुंबज पर भी चढ़ गए। हालांकि बाद में पुलिस-प्रशासन ने काफी मशक्कत कर स्तूप पर चढ़े हजारों लोगों को नीचे उतारा। पिकनिक मनाने आए युवक-युवतियां फिल्मी धून पर थिरकते नजर आए। पिकनिक मनाने आए लोगों के कारण केसरिया मुख्य बाजार से लाला छपरा चौक तक स्टेट हाईवे जाम रहा। सड़क जाम में सैकड़ों गाडियां एवं कई एंबुलेंस भी फंसे रहे