फर्जी नंबर से कटा चालान, असली मालिक परेशान
- Post By Admin on Apr 15 2025

मुजफ्फरपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की बाइक उसके घर पर खड़ी होने के बावजूद उसका चालान कट गया। शुभम कुमार नामक युवक के मोबाइल पर ट्रिपल लोडिंग का चालान कटने का मैसेज आया, जिसे देखकर वह चौंक गया। शुभम का कहना है कि उनकी बाइक उस वक्त उनके घर में खड़ी थी और कहीं बाहर नहीं निकली थी।
चालान का मैसेज मिलने के बाद शुभम पहले अहियापुर थाना पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। इसके बाद शुभम काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने उनकी बाइक का नंबर किसी और बाइक पर लगा दिया है और उसी फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक से सड़क पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। शुभम ने पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द उस बाइक को जब्त किया जाए, जिससे उनके नाम पर चालान कट रहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार को जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। शहरी और ग्रामीण इलाकों में की गई इस जांच में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पकड़ी गईं और कई थानों में लाकर जांच की गई। सदर थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी के वाहन और शराब तस्करी की सूचना के आधार पर की जा रही थी।
फिलहाल शुभम जैसे लोगों के लिए यह मामला चिंता का कारण है, जहां बिना गलती के चालान कट रहे हैं और फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। युवक को अब पुलिस से न्याय की उम्मीद है ताकि उसकी बाइक की असलियत सामने आ सके और दोषी पर कार्रवाई हो सके।