सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ शुक्ल की 90 वीं पुण्यतिथि का आयोजन

  • Post By Admin on May 14 2024
सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ शुक्ल की 90 वीं पुण्यतिथि का आयोजन

मुजफ्फरपुर : अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति तथा जिला प्रशासन तथा सहारा इंडिया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मुजफ्फरपुर के बैरिया गोलंबर स्थित बलिदानी बैकुंठ शुक्ल की 90 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा और गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के बुद्धिजीवियों एवं देशभक्तों ने शहीद बैकुंठ शुक्ल की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात वंदे मातरम गीत के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला प्रशासन की ओर से पुलिस टुकड़ी ने बैकुंठ शुक्ल की प्रतिमा के सामने बंदूक उल्टा कर सर झुकाकर राजकीय सम्मान प्रदान किया। तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया।

इस अवसर पर अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति के सचिव एवं अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला ने तीन सूत्री मांग पत्र सदन के सामने रखा। जिसमें बैरिया बस स्टैंड का नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ल बस पड़ाव किए जाने के लंबित प्रस्ताव को बिहार सरकार के सचिवालय मंत्रालय द्वारा अविलंब अधिसूचित करने, गया स्थित केंद्रीय कारा जहां बलिदानी बैकुंठ शुक्ल को फांसी पड़ी थी उसका नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ल केंद्रीय कारा किए जाने एवं बैरिया गोलंबर परिसर में शहीद बैकुंठ शुक्ल की धर्मपत्नी और स्वतंत्रता सेनानी राधिका देवी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व समिति से पारित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश केजरीवाल ने तथा संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने किया। इस अवसर पर दूरदर्शन कलाकार सपना राज ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल सहनी, सहारा इंडिया परिवार के एडिशनल एरिया अफसर विनायक प्रसाद, जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर, अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. आशा भारती, मोहन सिन्हा, उषा किरण, चंदेश्वर चौधरी द्रोण कोचिंग के शिक्षक मुकेश कुमार एवं उनके छात्रगण, डॉ. हरी किशोर प्रसाद सिंह, अधिवक्ता विनोद कुमार, अजय शर्मा, रोशन शुक्ला, मोहम्मद मोहसिन, अभिषेक कुमार, आचार्य ए. के. पांडे, मिंटू शर्मा, मनीष कुमार, नीतीश कुमार चौधरी, विनीत चौधरी, अधिवक्ता कुणाल, केपी पप्पू कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति हुई।

उक्त जानकारी देते हुए अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति के मीडिया प्रभारी आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि बुधवार 15 मई को अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल की 117 वीं जयंती के अवसर पर प्रातः 8:30 बजे से बैरिया गोलंबर स्थित शहीद की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि समारोह तथा गार्ड ऑफ ऑनर का कार्यक्रम स्मारक समिति सहारा इंडिया परिवार तथा जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।