आमगोला में बारात में पटाखा फोड़ने के दौरान कार में लगी आग
- Post By Admin on Apr 23 2024

मुजफ्फरपुर : काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला में एक विवाह भवन के समीप कार खड़ी थी। शादी समारोह के दौरान बरातियों द्वारा पटाखा फोड़ने से कार में आग लग गई।
घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की। फिर भी आग को काबू में ना आता देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान कार में कई लोग बैठे हुए थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।