बसपा नेता ने बिहार में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर की

  • Post By Admin on Jul 16 2024
बसपा नेता ने बिहार में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जाहिर की

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को बसपा नेता डॉ. विजयेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मनियारी थाना अंतर्गत रघुनाथपुर मधुबन पंचायत के सिलौत जयनारायण गाँव का दौरा किया। उन्होंने सड़क मामले के पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलकर सड़क विवाद की जानकारी ली और समस्या को सुलझाने का प्रयास किया।

डॉ. विजयेश कुमार ने ग्रामीणों से सौहार्द बनाए रखने और आपसी सहमति से विवाद सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने हरसंभव सहयोग और सहायता देने का आश्वासन दिया। संवाददाताओं से बातचीत में डॉ. विजयेश कुमार ने बताया कि पगडंडी को भरकर रास्ता बनाने के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसे आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूसरी तरफ डॉ. विजयेश कुमार ने वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या की घोर निंदा की और इसे अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने मुकेश सहनी और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। डॉ. कुमार ने कहा कि बिहार सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है और अपराध पर नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि निकम्मी बिहार सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।