प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को जिलाधिकारी ने किया बर्खास्त
- Post By Admin on Jul 11 2024

मुजफ्फरपुर : प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसहरी को कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता एवं आदेश की अवहेलना के मामले में जिलाधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है ।
जिलाधिकारी ने बयान दिया कि सरकारी कार्य में कोई भी कोताही, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार अपने-अपने दायित्व का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करें।
जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति सुब्रत कुमार सेन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसहरी की उपलब्धियों के संदर्भ में विभिन्न सूचकांकों में असंतोषप्रद रहने और जिला स्तरीय बैठकों में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसहरी कुमार कृष्णन से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, और डीवीडीएमएस योजनाओं में असंतोषप्रद प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने प्रखंड स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हेतु कुमार कृष्णन को निर्देशित किया था, परंतु उनके द्वारा इसकी अनदेखी की गई। इसके परिणामस्वरूप उनके द्वारा की गई कार्य संस्कृति में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि वे अपने कार्य में उदासीन रहे और बार-बार अनधिकृत रूप से बैठकों में अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, उनके कृत्य में अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।