बिहार के पहले मेटर्नल न्यू बोर्न केयर यूनिट का हुआ उद्घाटन

  • Post By Admin on Nov 29 2024
बिहार के पहले मेटर्नल न्यू बोर्न केयर यूनिट का हुआ उद्घाटन

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने O3 बेड के मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू वार्ड) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर बीएमजीएफ एवं यूनिसेफ़ की नेशनल टीम मौजूद थीं. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, एसएनसीयु के नोडल डॉ अमृतांशु व अन्य चिकित्सकों ने डीएम को मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई.

मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि प्रसूताओं और उनके नवजात की बेहतर देखभाल के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में बिहार का मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट तैयार है अब एमएनसीयू वार्डों में रोग ग्रस्त बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी रखा जाएगा जिससे नवजात रोग ग्रस्त बच्चे का तीव्र गति से रिकवरी हो पाएगा.उन्होंने एसएनसीयु वार्ड का भी निरीक्षण किया व स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज व्यवस्था का जायजा लिया.

नवजात शिशुओं के साथ उनकी माताओं को भी मिलेगी सुविधाएं

डब्लू एच ओ के रिसर्च के अनुसार मां के साथ रहने वाले रोगग्रस्त बच्चों की 40 प्रतिशत तीव्र रिकवरी होती है. वहीं नवजात बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी पाई जाती है.मौके पर सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अब नवजात शिशुओं के साथ उनके माताओं को भोजन के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि पूर्व से ही सदर अस्पताल मोतिहारी में एसएनसीयू वार्ड में 16 बेड की सुविधा दी जा रहीं है जिसमें बच्चे के कई गंभीर रोग का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है.वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे एवं डॉ अमृतांशु ने बताया कि वार्डों में प्रसूता महिलाओं और उनके बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए इमरजेंसी में भी चिकित्सकों की निगरानी रहेगी. यहां प्रशिक्षित स्वास्थकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस यूनिट में असमय जन्म, कम वजन, हाईपोथरमिया, सांस रोग के बच्चों को जरूरत के अनुसार उपचार मुहैया कराया जाएगा.