बिहार सरकार ने मुखिया को दिया पावर, करवा सकते है यह काम

  • Post By Admin on Feb 14 2023
बिहार सरकार ने मुखिया को दिया पावर, करवा सकते है यह काम

सीतामढ़ी :  बिहार सरकार ने सभी जिलों के मुखिया को एक और पावर दी है. मुखिया अब फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले नीलगाय और जंगली सुअर को शूट आउट करवा सकते है. शूट आउट करवाने के साथ ही शव को दफ़न करने का काम भी मुखिया का ही होगा. लेकिन दोनों जानवरों को शूट आउट करने के लिए शूटर की खोज मुखिया को नहीं करनी है. सरकार ने इसके लिए बाकायदा शूटरों की सूची जारी कर दी है. सरकार के इस कदम से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. 
 

आपको बता दें की यह दोनों जानवर भ्रमणशील होते है. यह जानवर फसलों को अपना भोजन बनाते है. यह जानवर आलू, मक्का और अन्य फसलों को खाकर अपनी भूख मिटाते है. किसानों की कड़ी मेहनत से खेतों की फसलों को भोजन बनाकर यह जानवर किसानों की मेहनत पर पानी फेर देते है. किसान काफी दिनों से इन जानवरों से परेशान है. यह समस्या राज्य के कई जिलों की है. जिसमें सीतामढ़ी जिले के भी कई प्रखंड के किसान इन दोनों जानवरों से परेशान है. सरकार ने किसानों की परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाये है.