बागेश्वर धाम के बाबा राम रहीम के चेले, ओम प्रकाश राजभर ने धीरेन्द्र शास्त्री पर बोला हमला
- Post By Admin on Jan 25 2023

बस्ती: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री को कहा कि वह रेप के आरोपी राम रहीम के चेले हैं. कुछ दिन बाद धीरेन्द्र शास्त्री भी जेल में रहेंगे. राजभर ने कहा कि दुर्भाग्य है की कोई भी मजहब आपस में बैर नहीं सिखाता है. एक शब्द का अलग अलग अर्थ निकाला जाता है. जो उन पर आरोप लगा है ,अगर वह गलत है तो हाईकोर्ट ,सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खुला है. लोगों को उनके खिलाफ कोर्ट में जाना चाहिए कि वह गलत कर रहे हैं. चैनलों पर दिखाए जाने वाले जादूगरों पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जितने लोग है सब राम रहीम के चेला हैं. कुछ दिन बाद सब राम रहीम की तरह जेल में रहेंगे. मैं जेल में पार्टी के नेता से मिलने गया था, मैंने माथा पकड़ लिया. जेलर ने मुझे बताया कि पच्चीस बाबा बंद है. मैंने पूछा कि किस लिए जेलर ने कहा मत पूछिए अब क्या कहेंगे उस को?
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को बस्ती पहुंचे. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित्रमानस पर विवादित बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चार बार बसपा की सरकार रही और वह ( स्वामी प्रसाद) सरकार में रहे, तब उनको याद नहीं आया कि यह दोहा, चौपाई गलत है इसको सही कर दें. जब बसपा की सरकार गयी तो स्वामी प्रसाद मौर्य राम की शरण में चले गए. राम की शरण में जाकर बेटी को सांसद बनवा लिए, खुद मंत्री बन गए. पांच साल लगातार मंत्री थे, लेकिन उनको यह बात याद नहीं आई फिर वह समाजवादी पार्टी में चले गए. उन्होंने चर्चा में आने के लिए इस तरह का बयान दिया. राजभर ने कहा कि चश्मे का पावर पढ़ने के लिए अलग अलग होता है उनको (स्वामी प्रसाद मौर्य ) पावर वाला चश्मा लगवा लेना चाहिए.