लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प जरूर दोहराएं मतदाता : मायावती
- Post By Admin on Jan 25 2023

लखनऊ: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मायावती ने मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया है।
मायावती ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में एक व्यक्ति-एक वोट तथा हर वोट का एक मूल्य जैसा अद्भुत समतामूलक सिद्धान्त यहां देश में लागू करने का युग-परिवर्तनीय काम किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी अपने वोट से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प जरूर दोहराना चाहिए।