लघु उद्योग विकास परिषद की योजनाओं से ग्रामीण बन रहे आत्मनिर्भर
- Post By Admin on Jan 01 2025
.jpg)
बस्ती : जिले की पंचायतों में लघु उद्योग विकास परिषद ने 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का शुभारंभ किया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस. के. ठाकुर ने इन योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देना इनका मुख्य उद्देश्य है।
बच्चों की शिक्षा व महिलाओं के लिए स्वरोजगार
'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के तहत ग्रामीण बच्चों को हर पंचायत में रोजाना दो घंटे की ट्यूशन सुविधा दी जाएगी। इस पहल के बारे में बात करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, "यह मिशन उन बच्चों के लिए है, जिन्हें शिक्षा की बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती। इसका उद्देश्य उनके शैक्षिक स्तर को मजबूत करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।"
वहीं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' शुरू की गई है। इसके तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशल सिखाए जाएंगे। श्री ठाकुर ने बताया, "प्रशिक्षित महिलाओं को उपकरण और कच्चा माल उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी बनाई वस्तुओं को ऑनलाइन बेचने की व्यवस्था भी परिषद करेगी, जिससे वे सीधे बाजार से जुड़ सकें।"
आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम
श्री ठाकुर ने इन योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर लाने के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि परिषद जल्द ही 15 नई योजनाएं शुरू करेगी।
कार्यक्रम में परिषद के प्रोजेक्ट हेड पूजा, गौरव व भानु प्रताप, जिला निदेशक दुर्गेश, जिला पर्यवेक्षिका अनामिका, प्रखंड निदेशक विशाल और कालीदास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इन योजनाओं से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। महिलाओं और बच्चों ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिया और योजनाओं के प्रति अपनी रुचि दिखाई। ग्रामीणों ने इसे अपने जीवन में बदलाव लाने वाला कदम बताते हुए कहा कि इससे उनकी शिक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।